
पहेली को सॉल्व करने से पहले आप को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आप 10 सेकंड के अंदर पहेली को हल करने की कोशिश करिए अगर आप ऎसा कर लेते हैं तो आप जीनियस है. और कॉमेंट कर के बताए कि कितना सवाल आप का सही है.
हमे जानकर खुशी होगी.
- ऐसा क्या है जो इंसान अपनी बीवी, बहन, बेटी, भाई, की देख सकता है पर अपनी मां का नही देख सकता है.?
- वो कौन सी ऐसी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते है पर खाते नही.
- चार और चार मिलकर कब आठ से अधिक बनते है.
- बिना छुए सब खाते हैं खाकर ही पछताते हैं बोलो एसी चीज है क्या कहते हुए सरमते हैं.
- पैर नहीं फिर भी चलती हु बोलो कौन हू मै.
- मुर्गा अंडा देती है गाय दूध देती है कौन है जो दोनों देता है.
- रंग है मेरा कला उजाले में देखाई देती हु अंधेरे में छुप जाती हु कौन हू मै.
- प्यास लगी तो पी लेना भूख लगे तो खा लेना ठंड लगे तो जला देने क्या हू मै.
- खुशबू हू पर फुल नही जलती हु मगर ईर्षा नही.
- खुली रात मे पैदा होती हरी घास पर सोती मोती जैसी मूरत मेरी बादल कि मै पोती बतावो क्या है.
- मान लीजिए आप बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहे है पहले स्टैंड पर 2 उतरी और 4 सवारी चढ़ी दूसरे स्टैंड पर 5 उतरी 2 सवारी चढ़ी अगला स्टैंड पर 2 उतरी 3 सवारी चढ़ी अब बतावो की बस मे कितने लोग सफर कर रहे हैं.
Answer.
- अपनी मां की शादी.
- प्लेट
- 44 में
- धोखा
- घढ़ी
- दुकानदार
- पर छाई
- नारियल
- अगरबती
- ओश की बूँद
- 11 इसमे आप भी है.
पहेली को सॉल्व करने के लिए आप को 10 सेकंड का समय दिया गया है आप पहेली को सॉल्व कर के ही उत्तर को देखे और अधिक से अधिक लोगो को शेयर कर सकते हैं.