हम फिर से आप के लिए लाए है मजेदार पहेली जिनका जबाब देना सबकी बात नही है |
तो आये पढ़ते है मजेदार पहेलियों.
1. पहेली – गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?
जवाब – दुकानदार. 😊😊😊
2. पहेली – मेरे चार पैर हैं फिर भी मैं चल नहीं सकती हूँ और न ही बिना हिलाए हिल सकती हूँ लेकिन मैं सबको आराम जरूर देती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – कुर्सी
3. पहेली – उस चीज़ का नाम बताएँ जो आपको देने से पहले आपसे ली जाती है ?
जवाब –फोटोग्राफर द्वारा आपकी फोटो 😉😉😉
4. पहेली – न मैं दिख सकती हूँ, न मैं बिक सकती हूँ और न ही मैं गिर सकती हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – हवा
5. पहेली – वो क्या है जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते मगर फिर भी खाते हो ?
जवाब – धोखा.🙄🙄🙄🙄
7. पहेली – ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से भगवान ने बनाया है और पीछे से इंसान ने बनाया है ?
जवाब – बैल -गाड़ी. 🙄🙄🙄🙄
8. पहेली – उस पक्षी का नाम बताइए जिसका मतलब अंग्रेजी में ज्यादा होता है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – मोर (More = ज्यादा )
9. पहेली – एक हाथी तालाब में गिर गया अब वह कैसे निकलेगा ?
जवाब – गीला होकर. 🙄🙄🙄🙄
10. पहेली – ऐसा कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते ?
जवाब – पठानकोट (एक शहर ).🙄🙄🙄🙄
11. पहेली – ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़की के पास शादी से पहले भी होती है और शादी के बाद भी होती है मगर शादी के दिन नहीं होती ?
जवाब – उपनाम या कुलनाम यानि उसका सरनेम. 🙄🙄🙄🙄
12. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम निगलें तो जिन्दा रह पाएँ लेकिन अगर वो हमें निगले तो हम मर जाएँ ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – पानी 🙄🙄🙄🙄
13. पहेली – एक जलते हुए घर के पास तीन लोग खड़े थे. एक आदमी ने उन तीनो को जबरदस्ती घर से दूर खदेड़ दिया फिर भी उस आदमी को जेल हो गयी. बताओ क्यों ?
जवाब – क्योंकि वो तीनो फायर ब्रिगेड के कर्मचारी थे. 🙄🙄🙄🙄
14. पहेली – वह क्या है जिसे आप किसी को देने के बाद भी रख सकते हैं ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – वचन 🙄🙄🙄🙄
15. पहेली – एक आदमी रेगिस्तान के बीच में मरा पाया गया. किसी ने उसे मारा नहीं था ना ही वो कुदरती मौत मरा था. आस -पास कहीं उसके पैरों के निशान भी नहीं थे तो बताओ वो वहाँ पहुँचा कैसे था और मरा कैसे था ?
जवाब – क्योंकि उसका पैराशूट नहीं खुला था. 🙄🙄🙄🙄
16. पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से ही टूट जाती है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – ख़ामोशी
17. पहेली – ऐसी कौन सी चीज़ है जिसको बहुत ख़राब माना जाता है फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं ?
जवाब – गुस्सा.🙄🙄🙄🙄
18. पहेली – औरतों का वो कौन सा अंग है जिसे हम खाते हैं ?
जवाब –लेडी फिंगर यानि भिन्डी 🙄🙄🙄🙄
19. पहेली – ऐसा कौन सा कागज़ है जो है तो आपका लेकिन अगर उसके ऊपर आप अपने हस्ताक्षर कर दें तो वह अमान्य हो जाता है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
जवाब – मृत्यु प्रमाणपत्र. 🙄🙄🙄🙄
20. पहेली – वो कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और आपसे पैसे भी लेता है ?
जवाब – नाई.🙄🙄🙄🙄
21. पहेली – ऐसी कौन सी चीज़ है जो पढ़ने और लिखने दोनों में काम आती है लेकिन वह पेन भी नहीं है और कागज भी नहीं है ?
जवाब –चश्मा.🙄🙄🙄🙄
22. पहेली – वो कौन सा काम है जिसे आदमी अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार ही करता है लेकिन औरत हर रोज करती है ?
जवाब – माँग में सिन्दूर भरना🙄🙄🙄🙄
23. पहेली – प्रसाद ने कुम्बले से पेप्सी लाने के लिए कहा. कुम्बले पेप्सी की एक बोतल लेकर आ गया लेकिन सीधा सचिन के पास चला गया. बताओ क्यों ?
जवाब – क्योंकि तेंदुलकर ओपनर है 🙄🙄🙄🙄
24.पहेली – अमिताभ बच्चन और प्राण दोनों बस स्टॉप पर खड़े थे. बस आयी प्राण बस में चला जाता है लेकिन अमिताभ नहीं जाते हैं. बताओ क्यों ?
जवाब – क्योंकि प्राण जाए पर बचन (बच्चन ) ना जाए 🙄🙄🙄🙄
25.पहेली – शादी से पहले दुल्हन का बाप दूल्हे को क्या देता है जो शादी के बाद वापस ले लेता है ?
जवाब – सुख और चैन🙄🙄🙄🙄
26.पहेली – जैकी चैन की सास का नाम क्या है ?
जवाब – डी -कोल्ड (चैन की साँस = डी कोल्ड ) 🙄🙄🙄🙄
27.पहेली – जब मैं कपड़े उतारता हूँ तब आप कपड़े पहनते हैं और जब आप कपड़े उतारते हैं तो मैं कपड़े पहनता हूँ. बताओ मैं कौन हूँ ?
जवाब – क्लॉथ हैंगर 🙄🙄🙄🙄
28.पहेली – ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आदमी छिपाकर लेकिन औरतें दिखाकर चलती हैं ?
जवाब –पर्स 🙄🙄🙄🙄
🌷पहेली पढ़ने के लिए धन्यवाद! 🌷
आपको हमरा ब्लॉग कैसा लग रहा है आप अपना फीडबैक देना ना भूले
माइंड क्विज पहेली
#Mind-Quiz-Paheli #paheli #GalaxyGK
..
GalaxyGK
Search here
Please don't forget to join us
Facebook pages
IAS is my aim
YouTube
GalaxyGK
Share Us..
Thanks for your support.. We are trying to do our best and we believe that we can..
..
GalaxyGK
Search here
Please don't forget to join us
Facebook pages
IAS is my aim
YouTube
GalaxyGK
Share Us..
Thanks for your support.. We are trying to do our best and we believe that we can..
उसके पास जो था वो अब हे पर
ReplyDeleteउसके पास जो था वो अब नही हे
कुछ नहीं!
DeleteSo cute pahali I like it 🥰🥰🥰🥰
DeleteDulha jail gaya kyu , dulhan sunder lagi kyu .. dono ke liye ek hi ans . Bataye
ReplyDeleteAnswer pls...
Deleteरोशनी
DeleteVo konsha prani he jo us sakta he par pakshi nahi he vo
ReplyDeleteSnake
ReplyDeleteWatch and Download world's famous Turkish action drama Kurulus Osman Season 3 in English on link below
ReplyDelete👇
Kurulus Osman Season 3
Kurulus Osman Season 3 Episode 1
On link below
Kurulus Osman Season 3 Episode 1
Crypto trading course
👇
Crypto quantum leap
YouTube course
Be a professional YouTuber and start your carrier
Tube Mastery and Monetization by matt
Best product for tooth pain ,
Cavity ,
Tooth decay ,
And other oral issues
Need of every home
With discount
And digistore money back guarantee
Steel Bite Pro